स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के नयना देवी मंदिर में कृष्ण भक्तों ने देर रात कृष्ण जन्माष्ठमी धूमधाम से मनाई । माँ नयना देवी मंदिर परिसर में कृष्ण और राधा की प्रतिमा के आगे भक्त कृष्ण भक्ति में डूबे दिखे ।
नैनीताल में मल्लीताल स्थित माँ नयना देवी परिसर में राधा और कृष्ण की मुर्तीयकन स्थापित हैं । पूरे नयना देवी मंदिर को लाइट और फूलों से सजाया गया है । कृष्ण की भक्ति में विलीन उनके भक्त जन्मदिवस के मौके पर मंदिर में एकत्रित हो गए ।
मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस वर्ष मैदानों और पहाड़ों में कृष्ण जन्माष्टमी एक ही दिन पड रही है, जिसके कारण भक्तों की बहुत ज्यादा भीड़ है । इसके अलावा लोग राधा कृष्ण के दर्शनों के लिए आ रहे हैं और उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं । बताया कि श्री कृष्ण का जन्म तो आधी रात को होता है लेकिन अभी भजन कीर्तन हो रहे हैं और भगवान सभी की मनोकामना पूरी कर । लोग अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में मंदिर लाए जिनकी सभी ने बहुत प्रशंसा की ।