स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में गुलदार के घर की दीवार पर घूमने का वीडियो सी.सी.टी.वी.में कैद हो गया है । राज्य में वन्यजीवों के वन क्षेत्रों से रिहायसी क्षेत्रों में आने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं ।
ताजा मामला पिथौरागढ़ का है, जहां एक गुलदार रात के अंधेरे में घर के आंगन में टहल रहा था । लगातार शिकायतों और शक के बाद जिला मुख्यालय में कुमौड़ क्षेत्र के एक घर में सी.सी.टी.वी.फुटेज खंगाले गए ।
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि गुलदार घर की बाउंड्री वाल के ऊपर चढ़कर उसे पार कर रहा है । गुलदार घर की किसी आहट को भांपते हुए घर के कमरे की तरफ भी देख रहा है । कुछ देर रुकने के बाद गुलदार अपनी मस्ती में वहां से चला जाता है ।
उत्तराखंड में 71 प्रतिशत वन क्षेत्र है जिसमें से 45 प्रतिशत पर वन विभाग का अधिकार है । रिहायशी क्षेत्रों से लगे जंगलों से अक्सर वन्यजीव मोहल्लों के घरों में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे बड़ा खतरा उत्पन्न हो जाता है । कई बार गुलदार, महिलाओं और बच्चों पर हमला भी कर देता है, जिसमें उनकी जान चली जाती है या गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं ।
हाल के एक हादसे में एक गडरिये ने जंगल में भेड बकरियां चराते समय गुलदार के हमला करने पर आत्मरक्षा में दराती(धारदार हत्यार)से गुलदार को मार दिया था । गुलदार अक्सर कुत्तों और मवेशियों को इन क्षेत्रों में अपना शिकार बनाता है । अब सूचना के बाद वन विभाग जाग गया है और जरूरी कार्यवाही करने का मन बना रहा है ।