स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के प्रतिष्ठित नन्दा देवी महोत्सव का आज कदली वृक्ष के लिए टीम को विदा कर आगाज़ हुआ । डी.आई.जी.और पूर्व विधायक सरिता आर्या की उपस्थिति में कोविड प्रोटोकॉल नियमों को ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना की गई ।
नैनीताल में विश्व प्रसिद्ध नन्दा देवी महोत्सव के पहले दिन आज मूर्ति निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कदली वृक्ष को लेने के लिए टीम रवाना हुई । टीम को धूमधाम से भजन कीर्तन और पूजा अर्चना के साथ विदा किया गया । आयोजक समिति, राम सेवक सभा के सचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि कोविड से पहले इस कार्यक्रम को खुले मैदान में किया जाता था । आज कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए राम सेवक सभा भवन के मीटिंग हॉल में सीमित संख्या के बीच कराया गया है । कार्यक्रम में डी.आई.जी. और संयुक्त मैजिस्ट्रेट के अलावा पूर्व विधायक सरिता आर्या आदि मौजूद रहे । उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका का धन्यवाद किया कि अलप समय में सारी तैयारियां कर ली गई । उन्होंने स्थानीय लोगों को भी कोविड नियमों का पालन करते हुए पहलाक़ दिन सफल करने के लिए धन्यवाद कहा ।
नैनीताल से भक्तों की एक टीम ढोल नगाड़ों के साथ इस वर्ष ज्यूलिकोट से कदली वृक्ष लेकर रविवार को लौटेगी । इसके बाद मुतलरती निर्माण और उसकी प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शनों के लिए खोल दिया जाएगा । दर्शनों के बाद 17 तारिख को डोले को विसर्जित किया जाएगा जिसके बाद मेला सम्पन्न होगा ।