स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में बरसात ने वर्षों बाद अक्टूबर में ऐसा रूप दिखाया है । तेज वर्षा की वजह से नैनीझील खाली करते ही दोबारा भर रही है । नैनीझील का पानी मॉल रोड तक पहुंच गया है ।
इंडियन मेटोलॉजी डिपार्टमेंट की भविष्यवाणी के अनुसार, नैनीताल में लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है । नैनीताल में पिछले 24 घंटे में 150 मिलीमीटर से अधिक बरसात नापी गई है, जो पल पल में बढ़ते ही जा रही है । तेज बरसात के कारण नैनीताल के सभी 62 नालों और दस उप नालों में तेज पानी बह रहा है । पहले से भरी नैनीझील इतना पानी आने से लबालब भर गई है । झील का पानी तल्लीताल क्षेत्र में मॉल रोड तक पहुंच गया है । मॉल रोड में पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है ।
हाल में लगाए ऑटोमेटिक निकासी द्वार से समय समय में पानी निकल रहा है । अधिशासी अभियंता ने बताया कि उनके अनुभव से वर्ष 1998 के बाद अब ये बड़ा हुआ लेट मॉनसून देखने को मिला है । उन्होंने कहा कि झील में बहुत पानी आ रहा है और इसे मैन्टेन किया जा रहा है । बताया कि झील के दोनों गेट पूरी तरह से खोले गए हैं ।