उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है । कोरोना ने एक बार फिर से शुरूआत वहीं से की है जहां से पिछले साल भी कोरोना प्रदेश में फैला था।
कोरोनावायरस की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। देहरादून स्थित एफआरआई के 12 आईएफएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव पाये गये सभी अधिकारी एफआरआई में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए आए हैं।
सभी संक्रमित आईएफएस अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है।पिछले साल भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरुआत एफआरआई से ही हुई थी। कोरोना की पुष्टि होने के बाद एफआरआई को पर्यटकों के लिए बंद किया जा सकता है।
कोरोना की दस्तक से एक बार फिर से कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंताएं बढ़ा दी है।
अब देखना होगा कि इस मामले के बाद शासन और प्रशासन किस तरीके से रोकथाम के उपाय करता है, जिससे यह संक्रमण एफ आर आई से बाहर ना फैले ।