स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में आज जम्प रोप(रस्सी कूद)की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रस्सी कूदते हुए प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर कर दिया । यहां प्रतिभागियों ने रस्सी कूदते हुए ही पलटियां खाई और फिर दोबारा रस्सी कूदने लगे ।
नैनीताल में दो दिनों से चल रहे जम्प रोप प्रतियोगिता के फाइनल में आज देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपना अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया । इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगिरी के खिलाड़ियों ने अलग अलग सेगमेंट में प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में देश के अलग अलग राज्यों से 150 प्रतिभागी पहुंचे हैं ।प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि खेलेगा इंडिया जीतेगा इंडिया स्पोर्ट्स फाउंडेशन की तरफ से आयोजित इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । उन्होंने बताया की मास्टर इवेंट और टीम इवेंट की कैटेगरी में खेली जाने वाली प्रतियोगिता में डबल टच रीले, डबल टच फ्री स्टाइल, पेअर फ्री स्टाइल के अलावा इंडिविजुअल परफॉर्मेंस हुआ।