स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के भीमताल में पिछले माह 18 व 19 अक्टूबर को आई आपदा से हुए नुकसान का सही आंकलन लगाकर काश्तकारों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर भीमताल रामलीला ग्राउंड में जनसभा का आयोजन किया गया ।
नैनीताल जिले के भीमताल में युवा एकता मंच विधानसभा भीमताल द्वारा आयोजित जनसभा में भीमताल के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक के जनप्रतिनिधि के अलावा स्थानीय काश्तकार जुटे ।
जनसभा में काश्तकारों ने आरोप लगाया कि उन्हें अभीतक राज्य सरकार से उचित मुआवजा नहीं मिला है, जबकि क्षेत्र में विस्थापन करने की बात कही गई है ।
विस्थापन के नाम पर अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है और जगह-जगह मलवा पड़ा हुआ है ।
आरोप लगाया कि आधे से ज्यादा क्षेत्र भूस्खलन की चपेट में है । जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने भीमताल क्षेत्र को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की ।
राज्य सरकार द्वारा सही आकलन कर लोगों को मुआवजा देने की भक्त भी कही गई । उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार किसानों को जो नई टेक्नोलॉजी फॉर्मिंग देने की बात कह रही है उसे जमीनी स्तर पर शुरू करना चाहिए ना कि कागजों पर ।
लाखन ने सरकार को चेताते हुए कहा कि, आने वाले समय में किसानों की समस्या को लेकर भीमताल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे । सभा सम्पन्न होने के बाद बड़ी संख्या में प्रभावित ग्रामीणों ने भीमताल नगर में पोस्टर बैनर निकाली ।