स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के हल्द्वानी से कांग्रेसी नेता सुमित की प्रशासन को खुली चेतावनी, अगर राहुल को सुनने जाने वालों की यात्रा को बाधित किया गया तो सरकारें बदलती रहती हैं, हर्जाना इस सरकार को भरना पड़ेगा ।
हल्द्वानी के एक निजी होटल में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एकत्रित हुए । वहां मौजूद प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी(पी.सी.सी.)सदस्य सुमित हृदेश ने 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को रोकने की संभावना जताते हुए प्रदेश के प्रशासन को चेतावनी दे दी ।
उन्होंने कहा कि सरकार तो आती जाती रहती है और भाजपा की सरकार जाने और उनकी आने वाली है, प्रशासनिक अधिकारी इसमें बिल्कुल भी हस्तक्षेप न करें ।
उन्होंने प्रशासनिक अमले से कहा कि जनता अगर वैधानिक रूप से राहुल को सुनने देहरादून जाना चाहती है तो उन्हें जाने दिया जाए, वरना इसका हर्जाना भाजपा को भरना पड़ेगा ।
उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे प्रयास तो पहले भी होते रहते हैं लेकिन ये असफल होते हैं । आगामी 16 दिसंबर को राहुल गांधी देहरादून में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे । इसे उत्तराखंड राज्य विजय दिवस रैली कहा जा रहा है । वहां शहीद सी.डी.एस.जर्नल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।
इस रैली के लिए केवल दो जिलों से ही 30,000 लोग शामिल होने देहरादून पहुचेंगे जबकि उत्तराखंड से एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है । वहां पूर्व सैनिक अपने बटालियन की टोपी पहनकर पहुंचने वाले हैं । कांग्रेस और आम जनता में इस रैली को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा है । जनता कांग्रेस की सरकारों को याद कर रही है ।
राहुल गांधी अपनी भावनाओं को लोगों के सामने रखेंगे । कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी हुई है । प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत किया कि राहुल गांधी की रैली में जाने वाले लोगों को नियम विरुद्ध रोकने की कोशिश न करें । इस पत्रकार वार्ता के दौरान बहादुर सिंह बिष्ट, गिरीश भट्ट, हरीश पाल, अधिवक्ता गोविंद बिष्ट, जगमोहन बगडवाल, सौरभ भट्ट, जीवन कार्की, अवध बिहारी शर्मा आदि उपस्थित रहे ।