स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में ठंड के दौरान नगर पालिका द्वारा अलाव नहीं जलाने की हमारी खबर का बड़ा असर हुआ है । मल्लीताल और तल्लीताल में अलाव जला दिए गए हैं ।
नैनीताल में हर वर्ष ठंड के मौसम में नगर पालिका की तरफ से अलाव जलाए जाते हैं । नगर पालिका
इस वर्ष कड़ाके की ठंड के बावजूद शहर में किसी जगह भी अलाव की व्यवस्था नहीं कि गई थी । पिछले वर्ष तक तल्लीताल बस स्टैंड, मॉल रोड में इंडिया होटल, मल्लीताल पुलिस चौकी, बडा बाजार, तल्लीताल बाजार और चाट पार्क में अलाव जलाए जाते रहे । इस वर्ष मध्य दिसंबर होने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत दिलाने वाले अलाव की कोई व्यवस्था नहीं कि गई । आम लोगों में इसको लेकर नाराजगी थी, जिसे पर्वतजन ने बीते रोज न्यूज़ के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया ।
सोमवार से नगर पालिका ने तल्लीताल डाँठ और मल्लीताल पुलिस चैक पोस्ट पर अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं । पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वन विभाग से लकड़ी की डिमांड कर ली गई है और फिलहाल स्टोर में रखी लकड़ी से काम चलाया जा रहा है । इसे खबर के असर के रूप में देखा जा रहा है ।