स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक 35 वर्षीय युवक से 2 किलो 940 ग्राम चरस पकड़ी । आरोपी को जेल भेज दिया है ।
नैनीताल जिला पुलिस और एस.ओ.जी.की टीम द्वारा आज दोपहर में विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण कराने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
मुक्तेश्वर पुलिस और नैनीताल जिला एस.ओ.जी.टीम ने अचानक एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। धारी के भुमका गांव निवासी 35 वर्षीय जीवन लाल की संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस ने उसकी चैकिंग की । जीवन लाल से 2 किलो 940 ग्राम चरस बरामद हुई ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 10/22 में मुकदमा दर्ज कर एन.डी.पी.एस.एक्ट में धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एस.पी.क्राइम डॉ.जगदीश चन्द्र ने बताया कि अपराधी 8 पास होने की बात कह रहा है । आरोपी के घर में माँ, पत्नी, दो छोटे भाई छः बच्चे हैं ।
वो अकेले मजदूरी कर घर चलाता है। परिवार का भरण पोषण नाहींलिखि हो पा रहा था। लालच के कारण घर चलाने के लिए ऐसा कदम उठाया। अपराधी ने पुलिस को बताया कि मेरे पास थोड़ी चरस थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाहियों के बाद जेल भेज दिया है ।