स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
मंगलवार को आने वाले केंद्रीय बजट से उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यापारियों की अपनी अपनी मांगें हैं ।
दो वर्षों से कोरोना काल की मार झेल रहे पर्यटन नगरी नैनीताल के व्यापारियों की मंगलवार एक फरवरी को आने वाले बजट से अलग अलग उम्मीदें हैं । जहां होटल इंडस्ट्री से जुड़े दिनेश साह, सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार इस बजट को उनके अनुरूप बनाए । उन्हें कर में छूट देते हुए पर्यटन उद्योग को बढ़ाएगी ।
नाव चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले नौका चालक हैं सिंह चौहान का कहना है कि आगामी बजट उनकी मुश्किलों को देखते हुए बनाना चाहिए ।
पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए गर्म कपड़े बेचने वाले व्यवसायी त्रिभुवन फरतियाल कहते हैं कि बजट में इस क्षेत्र को देश के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने के लिए एयर, रेल और रोड कनेक्टिविटी की तरफ ध्यान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि कपड़ा उद्योग पर लगे 5 प्रतिशत के जी.एस.टी.को कम करके 0 से 3 प्रतिशत तक कर दिया जाए और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए । इसके अलावा व्यापारी नवीन तिवारी का कहना है कि बेरोगजरों का पलायन रोकने के लिए नीति बनाई जाए ।