उत्तराखंड में विधायकों के शपथ ग्रहण के दौरान हरिद्वार से जीतकर आए बसपा विधायक शपथ लेते हुए फंस गए।
आपको बता दे कि बसपा के विधायक सरवत करीम अंसारी मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को हराकर सदन पहुंचे हैं।
मीडिया के अनुसार, सरवत करीम जब एक बार शपथ नहीं पढ़ पाए। निर्वहन को वो निर्वाचन बोल गए तो प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने उन्हें दोबारा शपथ दिलाई। लेकिन सरवत करीम दोबारा भी शपथ नहीं पढ़ पाए, इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने उन्हें इमला की तरह बुलवाकर शपथ दिलाई।
आपको बता दे कि सरवत करीम अंसारी इस दौरान कई शब्दों को कुछ का कुछ पढ़ते नजर आए। शपथ के आखिर में अंसारी ये कठिन है कहते हुए भी सुनाई दिए।