देहरादून। उत्तराखंड सहकारिता विभाग में लंबे समय से मुख्यालयों और मैदानों में अटैचमेंट पर कार्य कर रहे सहकारिता कर्मचारियों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है।
मंगलवार शाम को सहकारी समिति निबंधक आलोक पांडे की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के बाद लगभग 40 से अधिक सहकारिता कर्मचारी अपने मूल तैनाती स्थलों को वापस चले जाएंगे। वहीं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के एक के बाद एक कठोर निर्णय लेने से पूरे सहकारिता महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अटैचमेंट निरस्त किए जाने के आदेश जारी होने के बाद से ही विभागीय कर्मचारी अपने अटैचमेंट को बरकरार रखने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। इसके साथ ही निबंधक सहकारी समितियां आलोक कुमार पांडे ने इस संबंध में सभी जनपदों, मंडलीय कार्यालय व विभिन्न शीर्ष सहकारी संस्थाओं को आदेश जारी किए हैं। सभी जिला सहायक निबंधक, सहकारी निरीक्षक वर्ग एक तथा वर्ग दो की नवीन तैनाती ब्लॉक और तहसील स्तर पर की जाए। साथ ही आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि बिना निबंधक की अनुमति के भविष्य में किसी भी कार्मिक का समृद्धिकरण नहीं किया जाएगा।