अनुज नेगी
लैंसडाउन। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अतिक्रमण पर बुलडोजर चला रही है। लेकिन उत्तराखंड में अतिक्रमण हटाने में प्रदेश सरकार के पसीने छूट रहे है और प्रशासन के हाथ पांव फूल रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी के दबंग जेई ही खुद सड़क पर अवैध अतिक्रमण कर होटल का निर्माण कार्य करा रहे हैं।
ताजा मामला लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन का है। जहां लैंसडाउन-दुगड्डा मोटर मार्ग पर इन दिनों पीडब्ल्यूडी के दो दबंग जेई तुसरानी के समीप विभाग की सड़क पर अतिक्रमण कर होटल का निर्माण कार्य करा रहे हैं। जिसमें इन दबंग जेई ने विभाग की सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके बहुमंजिला इमारत का निर्माण करा दिया है। जिसके कारण कभी भी उक्त स्थान पर कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
जिम्मेदार विभाग व प्रशासन इन दबंग जेई पर कार्यवाही करने से बचता नजर आ रहा है। आखिर विभाग भी कैसे कार्यवाही करेंगा, क्योंकि स्टाफ तो स्टाफ ही होता है।
बता दें कि लैंसडाउन लोक निर्माण विभाग की अधिकांश सड़को पर होटल कारोबारियों ने अवैध अतिक्रमण कर अपना खुद का होटल व पार्किंग बना रखी है।लेकिन जिम्मेदार विभाग इन होटल कारोबारियों पर कानूनी कार्यवाही करने से बचता आ रहा है। क्योंकि होटलों के मालिक प्रशासन के आला अधिकारियों की अच्छी तरह से खातिरदारी करते है।
वहीं अब विभाग के अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट जांच कराने की बात कह रहे है। लेकिन ये जांच सिर्फ कागजों तक सीमित रह जाएगी।