अनुज नेगी
कोटद्वार। पर्वतजन की खबर का हुआ बड़ा असर,वन महकमा आया हरकत में,पर्वतजन द्वारा 29 जून को वन प्रभाग के लैंसडाउन के दुगड्डा रेंज में हजारो की संख्या में पेड़ काटे जाने की खबर दिखाई गई थी ,जिसके बाद गढ़वाल वन संरक्षक ने जांच के आदेश दिए थे।
जांच के आदेश के बाद दुगड्डा रेंज में हड़कंप मच गया ,जिसके बाद आज दुगड्डा वन क्षेत्र अधिकारी डी. एन.ध्यानी ने अपनी टीम के साथ मौके पर जांच के लिए पहुंची वन क्षेत्र अधिकारी व वन विभाग की पूरी टीम मौजूद थी।
बतादें वन विभाग की टीम ने आज ग्राम भेलड़ा ओर आसपास के गावँ में ग्रामीणों के साथ उक्त स्थानो पर जांच की जिसमे किसी भी तरह का अवैध पातन नही हुआ था।
ग्रामीणों ने पर्वतजन से बात करते हुए कहा कि हमारे गांव में जितने पेड़ों की परमिशन थी उतने ही पेड़ काटे गए है,किसी भी तरह का अवैध पातन नही हुआ है।
वहीं वन क्षेत्र अधिकारी डी. एन.ध्यानी ने बताया कि वे सभी जगहों पर जा रहे हैं।अभी तक तो किसी भी तरह का अवैध पातन नही मिला,दरसअल में कुछ दिन पूर्व में पेड़ों का अवैध कटान का वीडियो वायरल हो रहा था,ओर यदि किसी जगह पर बिना परमिशन के एक भी पेड़ काटा गया होगा तो उस पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
वहीं जब हमने उक्त क्षेत्र के वन दरोगा से बात की तो उन्होंने कहा कि बिना परमिशन के किसी भी क्षेत्र में अवैध पातन नही हुआ है।