उत्तराखंड के युवा विधायक और सदन में युवाओं की आवाज बने विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि अवश्य ही युवा सरकार का अच्छा फैसला है परंतु भ्रष्टाचार के खिलाफ इस कार्यवाही में लीपापोती नहीं चलेगी यदि सिर्फ लीपापोती की गई और कुछ को गिरफ्तार करके मुख्य दोषियों को छोड़ दिया गया विपक्ष चुप नहीं बैठेगा और इस मुद्दे को उठाएगा दोषियों को जेल के पीछे पहुंचाएगा।
जिससे उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके। युवा विधायक ने आगे कहा कि भर्ती घोटाले मैं जो भी एजेंसी कर्मचारी सम्मिलित हैं सभी पर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे यह संदेश जा सके कि जो भी भर्तियों में भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।