साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, देहरादून के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा साईं वेलनेस एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है।
इस अवसर पर सभी छात्रों के लिए दैनिक जीवन में फिजियोथेरेपी के महत्व पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पोस्टर मेर्किंग प्रतियोगिता के माध्यम से भी इस पर प्रकाश डाला गया।
इस खास मौके पर साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरपर्सन हरीश अरोड़ा ने सभी फिजियोथेरेपिस्टों और साई वेलनेस एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर के पीछे की टीम को बधाई दी. यह नई सुविधा शहर के लिए वरदान साबित होगी उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का लक्ष्य कई मरीजों को राहत देना है। समाज के सभी वर्गों की सेवा के लिए समय-समय पर अन्य स्थानों पर नि:शुल्क जांच शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
उपाध्यक्ष श्रीमती रानी अरोड़ा, प्राचार्य डॉ संध्या डोगरा, निदेशक शिक्षाविद श्री जीबी सेबिस्टीन, एचओडी डॉ मनीष कुमार झा, डॉ जितेंद्र कुमार श्रीवास, सुश्री रेखा कोठियाल, श्रीमती मनमीत कौर, डॉ उमाशंकर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।