अनुज नेगी
पौड़ी।गंगा भोगपुर स्थित वनतारा रिजोर्ट से रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी के लापता होने ओर अभी तक अंकिता का कोई भी सुराग न मिलने पर अब पुलिस प्रशासन हरतक आ गया है।
अंकिता भंडारी गुमशुदगी में गंगा भोगपुर स्थित वनतारा रिजॉर्ट के कर्मचारियों से थाना लक्मणझूला में सख्ती से पुलिस पूछताछ कर रही है,वहीं मुख्य आरोपी रिसोर्ट मालिक पुलकित आर्य और मैनेजर अंकित फरार चल रहे है।
बतादे कि रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य भाजपा नेता डॉ विनोद आर्य का पुत्र है जो कि पूर्व में राज्यमंत्री रह चुके है।
बातादें कि जनपद पौड़ी के डोभ श्रीकोट की अंकिता भंडारी यमकेश्वर के गंगा भोगपुर स्थित वनतारा रिजोर्ट में रिसेप्शनलिस्ट की नौकरी करती है। अंकिता बिगत 18 सितंबर से रिजॉर्ट से अचानक लापता हो गई,अंकिता के परिवार वालों ने जब अंकिता से संपर्क किया तो अंकिता का मोबाइल बंद जाने लगा।
वही जब 18 सितंबर से अंकिता का कोई सुराग नही मिला तो आज अंकिता के मातापिता और ग्रामीणो ने जिलाधिकारी पौड़ी पहुंचे, लड़की के परिजनों ने मामले के जांच राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रंसफर करने की मांग की थी।
वहीं जब अंकिता भंडारी की गायब होने ख़बर जब मीडिया में प्रकाशित होने लगी तब जाकर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और आज शाम थाना लक्मणझूला में रिजॉर्ट कर्मचारियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ करने लगी वही रिजॉर्ट मालिक और रिजॉर्ट मैनेजर फरार चल रहे है।
साथ ही अंकिता का एक लास्ट कॉल का ऑडियो भी सामने आया है,जिसमें वह बहुत रो कर स्टाफ से बात कर रही है। आप भी सुनिए ऑडियो:
अगर आपको भी इस लड़की के बारे में कोई भी जानकारी हो तो आप पर्वतजन को इसकी जानकारी दे सकते है।