राकेश अरोरा
गदरपुर। पूर्वांचल समाज के महापर्व छठ पूजा के पर्व को बडी धूमधाम से मनाया गया। व्रत धारी महिलाओं ने छठ घाट पर पूजा अर्चना कर सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व मनाया।
रविवार को गूलरभोज रोड स्थित पूर्वांचल समाज के महापर्व को लेकर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें व्रतधारी महिलाओं द्वारा घाट पर पूजा-अर्चना कर फल गन्ना मिठाईयां आदि चढ़ाकर महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
महिलाओ ने सुबह व्रत रखा और सायं काल सूर्य अस्त हाने से पहले घाट पर सूर्य को अर्घ देकर परिवार की सुख समृद्वि की कामना की।
घाट पर भारी संख्या में पूर्वांचल समाज की महिलाओं ने छठ माता के पिंडी रूप की पूजा-अर्चना कर नदी में खडे होकर सूर्य देवता को अर्घ दिया।
पूर्वांचल समाज में मान्यता है कि डूबते हुए सूर्य को अर्घ देते समय जो मन्नत मांगी जाती वह अवश्य पूरी होती है। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस ने भी व्रतधारी महिलाओं को छठ पूजा महोत्सव की बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती अंजू राकेश भुड्डी, प्रतिमा सिंह, प्रियंका चंद्रा, संज्ञा तिवारी, राजकुमारी, पूजा दुबे, सुनीता देवी, सीमा चौधरी, शकुंतला वर्मा, सरोज रानी, शिल्पा वर्मा, दीपा रानी, राकेश भुड्डी, सतीश मिड्ढा, तारिक उल्ला खान, रोहित कुमार सुदामा, रमन चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इधर, निकटवर्ती ग्राम चमनगंज, सूरजपुर, अलखदेवा सहित अन्य ग्राम सभाओं में बने छठ घाट पर व्रत धारी महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्ध देकर खुशहाली की कामना की।