भाखड़ा पुल के समीप गोवंश रखकर धार्मिक भावनायें भड़काने की साजिश

राकेश अरोरा

गदरपुर। भाखड़ा नदी के तट पर स्थित धार्मिक स्थल के करीब तीन गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया सूचना पर दर्जनो ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की माँग की।

 सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने तत्काल गोवंश पशुओं के अवशेषों को कब्जे में लेकर गुस्साए  लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। वही गौ रक्षा दल और राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने  एसपी क्राइम अभय प्रताप सिंह को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। 

वहीं पुलिस ने धार्मिक स्थल के प्रमुख सेवादार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमों को मामले के खुलासे के लिए लगाया गया है।

रविवार को महतोष के समीप भाखड़ा पुल पर बने एक धार्मिक स्थल के करीब नदी किनारे तीन प्रतिबंधित  पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई। इस दौरान दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर गौ रक्षा दल, राष्ट्रीय योगी सेना और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर गदरपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोवंशीय पशुओं के अवशेषों को कब्जे में ले लिया। लोगों के भारी विरोध और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी क्राइम अभय प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी समेत आसपास के थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालते हुए आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। वही पुलिस ने पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर बुलाकर गोवंश के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पर गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष विराट के नेतृत्व में दर्जनों सदस्यों ने एसपी क्राइम से वार्ता कर दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। विराट का कहना था कि गौ माता के साथ क्रूर व्यवहार करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए और उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। पुलिस मंदिर के पुजारी की तहरीर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुटी है। वहीं एसपी क्राइम अभय प्रताप सिंह ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई है उन्होंने लोगों से  अफवाहों पर ध्यान ना देने के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर अमित नारंग, सुदर्शन विश्वास, राजेश बजाज, हैप्पी चंद्रा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!