मेरठ में आयोजित शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल ‘नवांकुर’ में देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘संकल्प’ को काफी सराहा गया और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच फिल्म को तृतीय पुरस्कार से नवाज़ा गया|
मेरठ चलचित्र सोसाइटी और तिलक पत्रकारिता और जनसंचार स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में ‘नवांकुर 2022’ का मेरठ में आयोजन किया गया, जिसमें 11 राज्यों से 48 फिल्में भेजी गयीं, जिनमें स्क्रीनिंग के लिए बेहतरीन 18 फिल्मों का चयन किया गया| इन 18 फिल्मों में 5 मिनट वाली 10 फिल्में और 15 मिनट वाली आठ फिल्मों को नवांकुर 2022 में प्रदर्शन के लिए चुना गया, जिसमें देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स द्वारा निर्मित 5 मिनट की शॉर्ट फिल्म “संकल्प” स्क्रीनिंग के लिए चयनित हुयी, जिसकी थीम थी ‘वोकल फॉर लोकल’| प्रदर्शन के उपरान्त निर्णायक मंडल द्वारा फिल्म ‘संकल्प’ को काफी सराहा गया और फिल्म फेस्टिवल में तृतीय पुरस्कार से नवाज़ा गया| केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य व मेरठ चलचित्र सोसाइटी के सचिव अम्बरीश पाठक ने कहा कि वोकल फॉर लोकल का सन्देश देती लघु फिल्म ‘संकल्प’ एक सराहनीय प्रयास है| कार्यक्रम के दौरान मुंबई से आये फिल्म निर्देशक मनोज अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे| ‘संकल्प’ फिल्म के लेखक निर्देशक और देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर नवनीश भारद्वाज ने कहा कि फेस्टिवल में आई 48 फिल्मों में चौथा स्थान हासिल करना आसान नहीं था| ये छात्रों के प्रयास से ही संभव हो सका है| सभी ने मिलकर एक छोटा सा प्रयास किया है, जिसे आगे चलकर नयी ऊंचाइयों तक ले जाना है| डीन स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स प्रोफ़ेसर दीपा आर्या ने कहा कि प्रतियोगिता में स्थान हासिल करने से ज़्यादा प्रयास मायने रखता है और हमारे शिक्षक और छात्रों ने ‘संकल्प’ को बनाने में बहुत शानदार प्रयास किया है और ऐसे ही प्रयासों को आगे भी जारी रखा जाएगा|