UKPSC recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पटवारी / लेखपाल (Patwari / Lekhpal Recruitment) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर रिक्तियों के लिए 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले आवेदन करने के लिए लास्ट डेट चार नवंबर 2022 थी।
UKPSC Patwari, Lekhpal Recruitment 2022
बता दें कि यूकेपीएससी (UKPSC) की इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 563 पदों को भरा जाएगा। इसमें 391 भर्तियां पटवारी के पद के लिए और 172 लेखपाल के पद के लिए हैं। इन दोनों पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जबकि ऊपरी आयु सीमा (Age limit) 28 वर्ष और 35 वर्ष है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
यूकेपीएससी पटवारी और लेखपाल पद के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट से किए जा सकते हैं। इसके लिए www.psc.uk.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।