स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखंड के रामनगर में गर्जिया मंदिर घूमने आए दो युवकों की नदी में तैरते वक्त डूबने से मौत हो गई है। रामनगर पुलिस ने दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।
नैनीताल जिले में रामनगर से पौड़ी मार्ग में प्रतिष्टित गर्जिया देवी मंदिर में लाखों भक्त दर्शनों के लिए पहुंचते हैं।
आज सवेरे ही यू.पी.के मुरादाबाद में आशियाना कॉलोनी निवासी गौरव भाटिया और अतुल कुमार दर्शनों को पहुंचे थे। दोनों साथी गर्म मौसम को देखते हुए नदी के कुंड में नहाने पहुंच गए। अचानक दोनों एकसाथ डूब गए।
दोनों को डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचने के बाद रामनगर कोतवाली की गर्जिया चौकी से उप निरीक्षक कश्मीर सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। उन्होंने दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से कुंड में डूबे व्यक्तियों को रैस्क्यू कर कुंड से बाहर निकाला। डूबने से दोनों युवकों की मृत्यु हो गई थी।
घटनास्थल कुंड के पास ही दोनो मृत युवकों के कपड़े रखे हुए थे, जिनमें दोनों के आधार कार्ड, पैन कार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त की गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित कर कानूनी कार्यवाही पूरी कर ली है।