टॉप / चमोली
रिपोर्ट / गिरीश चन्दोला
चमोली के गौचर अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग पर 75000 का चालान l
कर्णप्रयाग शराब की दुकान में 50 हजार का चालान किया गया, वही कर्णप्रयाग और गौचर में अंग्रेजी शराब की दुकान में लगातार हो रही ओवर रेटिंग की शिकायत पर जिला आबकारी अधिकारी चमोली राजेंद्र लाल ने गौचर शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ओवर रेटिंग पाए जाने पर जिला आबाकरी अधिकारी द्वारा दुकान का 75000 का चालान किया गया।
साथ ही भविष्य में ओवर रेटिंग होने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी।
बुधवार को जिला आबाकरी अधिकारी राजेंद्र लाल ने गौचर स्थित शराब की दुकान में निरीक्षण करते हुए कहा कि पिछले कई समय से गौचर अंग्रेजी शराब की दुकान में ओवररेटिंग की शिकायत आ रही थी। जिसके तहत उनके द्वारा शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि दुकान के कर्मचारी 130 रुपए की बियर 150 मे बेच रहे थे वही ग्राहकों द्वारा बिल मांगे जाने पर नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने कहा कि शिकायतों का संज्ञान मिलने पर लगातार शराब की दुकानों का निरीक्षण किया जाएगा। अनिमियता पाए जाने इनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वही स्थानीय लोगो का कहना है कि शराब की दुकान में लगातार ओवर रेटिंग होती है। आपको बता दे ली गौचर और कर्णप्रयाग की शराब की दुकानों में लगातार ओवर रेटिंग की शिकायत सामने आ रही हैं।