देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में हुआ उदघाटन कार्यक्रम का आयोजनlउद्यमिता विकास एवं तकनीकी पहलुओं पर दक्ष बनेंगे छात्र

उद्यमिता विकास और तकनीकी के क्षेत्र में छात्रों को बेहतरीन अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) के महानिदेशक प्रोफ़ेसर दुर्गेश पन्त ने देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में ‘उद्यम विचार और कार्यान्वयन’ पाठ्यक्रम की शुरुआत की| 

मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित उदघाटन कार्यक्रम के दौरान  ‘यूकोस्ट’ के महानिदेशक प्रोफ़ेसर डॉ. दुर्गेश पन्त मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे| इस दौरान पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कि छात्रों के व्यावसायिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कई नयी पहल की जा रही हैं| इसी को ध्यान में रखते हुए देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किया गया “उद्यम विचार और कार्यान्वयन” पाठ्यक्रम एक बढ़िया प्रयास है| तीन वर्षीय यह पाठ्यक्रम निश्चित रूप से छात्रों को सुनहरे भविष्य की दिशा प्रदान करेगा| देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में यह पाठ्यक्रम स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के अंतर्गत चलाया जाएगा, जिसमें आईटी स्किल्स, बिज़नस आइडीएशन, वेंचर फंडिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे विषय पढाये जायेंगे| इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल ने कहा कि सर्टिफिकेट प्रोग्राम ‘छात्रों की प्रवीणता’ का प्रमाण पत्र होता है, जो उन्हें किसी विषय को गहराई से जानने में सक्षम बनाता है और ‘उद्यम विचार एवं कार्यान्वयन’ पाठ्यक्रम, विषय के प्रति उनकी जिज्ञासाओं को शांत करने में सहायक सिद्ध होगा| उपकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. आरके त्रिपाठी ने कहा कि ये पाठ्यक्रम छात्रों को उन्नति के अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा| इस दौरान डीन एकेडमिक्स डॉ. एकता उपाध्याय, डीन एकेडमिक्स डेवलपमेंट एंड इनोवेशन डॉ. संदीप शर्मा, चीफ ऑडिटर डॉ. संदीप विजय आदि उपस्थित थे|

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!