रिर्पोट – भाविका बिष्ट
आयुष्मान भारत योजना जिसको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं देना है।
आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्चे होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों परिवार को 5 लाख रूपये का सलाना ईलाज निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा ।
इस योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से भी अधिक परिवारों को शामिल किया गया है। इसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है | PMJAY Yojana में उन परिवारो को भी शामिल किया जा रहा है जो 2011 में सूचीबद्ध है |
इस योजना के अंतर्गत दवाई की लागत ,चिकित्सा , सरकार द्वारा प्रदान की जाती है तथा 1350 बीमारियों का इलाज कराया जाता है।
आयुष्मान भारत योजना को हम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जानते हैं।
कैसे बनवाएं अपना आयुष्मान कार्ड –
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आप किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाएं,पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
पीएम आयुष्मान भारत योजना आवेदकों को किसी भी शिकायत के लिए 14555 और 1800111565 के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- परिवार पहचान प्रमाण
- आधार कार्ड या राशन कार्ड
- पीएम पत्र या आरएसबीवाई कार्ड
एक बार जब आप सत्यापित हो जाते हैं, तो आपकी विशिष्ट AB-PMJAY आईडी के साथ एक ई-कार्ड प्रिंट किया जाएगा, जिसका उपयोग आप भविष्य में किसी भी समय अपने लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में भर्ती की प्रक्रिया –
आयुष्मान भारत योजना पूरे भारत में कवरेज प्रदान करती है और सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में नामांकित परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस लाभ प्रदान करती है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए, आपको अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता है जो पीएमजेएवाई के साथ सूचीबद्ध है ।
फिर, आपको अपना ई-कार्ड या कार्ड नंबर अस्पताल के कर्मचारियों को प्रस्तुत करना होगा,ताकि वे जान सकें कि आप एक लाभार्थी हैं और आपको लाभ प्रदान करते हैं।
अस्पतालों ने आयुष्मान मित्र नियुक्त किए गए हैं जो खर्चों में कटौती करने के लिए पेशेंट की सहायता करते हैं। ये आयुष्मान मित्र उनके हेल्प डेस्क पर मिलेंगे जहां वे पात्रता मानदंड, दस्तावेजों और नामांकन प्रक्रिया का सत्यापन करते हैं। इससे लाभार्थियों को संबंधित क्यूआर कोड के साथ पत्र दिया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना में इन-पेशेंट शुल्क के अलावा अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के दोनों खर्च शामिल हैं। यह योजना अस्पताल में भर्ती होने के दौरान और साथ ही बाद में बिना किसी प्रीमियम लागत, लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है।
इस योजना के अंतर्गत जो लाभ आते हैं, वो हैं, गर्भावस्था देखभाल व मातृ स्वास्थ्य सेवाएं,नवजात और शिशु स्वास्थ्य सेवाएं,बाल स्वास्थ्य,जीर्ण,संक्रामक रोग,गैर संक्रामक रोग,मानसिक बीमारी का प्रबंधन,दांतों की देखभाल, बुजुर्ग के लिए आपातकालीन चिकित्सा।
पीएम जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के अंतर्गत आने वाले रोगों की सूची-
- कैरोटिड एंजियोप्लास्टी विद स्टेंट
- प्रोस्टेट कैंसर
- कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग
- स्कल बसे सर्जरी
- पल्मोनरी वाल्व सर्जरी
- पूर्वकाल रीढ़ का निर्धारण
- जलने के बाद विरूपण के लिए ऊतक विस्तारक
PMJAY का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आप दी गई वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
https://mera.pmjay.gov.in/search/login