केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS Recruitment 2022) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13404 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं इन पोस्ट पर आवेदन के लिए कल यानी 26 दिसंबर आखरी दिन हैl
जो भी उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय संगठन(KVS Recruitment 2022) की इन भर्तियों के लिए इच्छुक है वह आवेदन कर सकता हैl इस भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकता हैlKendriya Vidyalayas Recruitment 2022
महत्वपूर्ण तिथियां:(KVS Recruitment 2022-23)
- आवेदन शुरू:5/12/2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26/12/2022
आवेदन के लिए शुल्क : (KVS Recruitment 2022 in Hindi)
- General / OBC / EWS : 1000/-
- SC / ST / PH : 00/-
आयु सीमा:(KVS Recruitment 2022 last date)
KVS Recruitment 2022 Notification के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है l नीचे देखें:
टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद – अधिकतम उम्र 35 वर्ष पीआरटी पद – अधिकतम उम्र 30 वर्ष
पीजीटी पद – अधिकतम उम्र 40 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट दी जाएगी।
पदों की संख्या:(KVS Recruitment 2022 apply online)
KVS Recruitment 2022 Vacancy के लिये 13404 पदों पर विज्ञापन जारी किया गया है।
- प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) – 6414 पद
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)-3176 पद
- स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)- 1409 पद
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी)-702 पद
- पीआरटी (संगीत) – 303 पद
- वाइस प्रिंसिपल -203 पद
- सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी)-322 पद
- लाइब्रेरियन – 355 पद
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ)-156 पद
- प्रिंसिपल -239 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड- I – 54 पद
- असिस्टेंट कमिशन – 52 पद
- हिन्दी ट्रांसलेटर – 11 पद
- वित्त अधिकारी – 06 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल) – 02 पद
चयन प्रक्रिया :(KVS Recruitment 2022-23)
KVS Recruitment 2022 में चयन के लिए तीन चरणों का आयोजन किया जाएगा।
-
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
- स्किल टेस्ट
- इंटरव्यू शामिल
चयन के तीन चरणों में उत्तीर्ण रहे उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को चयन के इस चरण में भी सफल होना होगा, तभी वह इन पदों पर नियुक्ति होने के योग्य माने जाएंगे।
कैसे करें आवेदन:(KVS Recruitment 2022)
KVS Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें-
- KVS की आधिकारिक वेबसाइट यानी kvsangathan.gov.in पर जाएं .
- इसके बाद KVS टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वेकेंसी लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार को आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। अपने आवश्यक दस्तावेज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद अंत में उसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।