स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में आज जिलाधिकारी(डी.एम.)धिराज गर्भयाल ने नगर पालिका की हाट बाजार का निरीक्षण किया। डी.एम.ने कहा कि नैनीताल की 75 प्रतिशत पार्किंग फूल होने तक न्यू ईयर मनाने आने वालों को बेरोकटोक आने दिया जाएगा।
नैनीताल में मल्लीताल के पुराने घोड़ा स्टैंड पार्क में इनदिनों हाट बाजार लगाई गई है। इस हाट बाजार का जिलाधिकारी ने आज दौरा किया और महिला ग्रामोद्योग की सारी दुकानों को तसल्ली से देखा। उन्होंने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में में 3396 सैल्फ हैल्प ग्रुप्स(एस.एच.जी.)हैं, ये ग्रुप शहरी क्षेत्र में भी हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की ये बहुत अच्छी पहल है, इससे रोजगार और पर्यटकों तक यहां की संस्कृति भी पहुंचेगी। डी.एम.ने कहा कि हाट बाजार लगाने की इस मुहिम को निरंतर चलाना जरूरी है।
इसके अलावा गर्भयाल ने कहा कि अपना वाहन लेकर न्यू ईयर मनाने आने वाले पर्यटकों को नैनीताल की 75 प्रतिशत पार्किंग फुल होने तक आने दिया जाएगा। इसके बाद उनकी गाड़ियों को रूसी बाईपास पर पार्क कर उन्हें शटल सेवा से नैनीताल पहुंचाया जाएगा। इस दौरान दूसरे जिले से मोटर साइकिल से आ रहे चालकों को भी शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।