आम इंसान के सामने जब भी कभी पैसे की समस्याओं आती है तो वह इंसान या तो किसी से उधार ले लेता है या पर्सनल लोन ऑनलाइन या किसी अन्य तरीके से लेने की कोशिश करता है।
लेकिन क्या आपको पता है पर्सनल लोन की जो ब्याज दर होती है वह कहीं अधिक होती है। जिन्हें चुकाते चुकाते हमारी पूरी जेब ढीली हो जाती है।
पर्सनल लोन लेते हुए सबसे पहले आपको प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है उसके बाद ब्याज दरें भी चुकानी पड़ती है।
तो अब बीते समस्याएं आने पर क्या किया जाए जिससे हमारी जेब पर ज्यादा भार ना पड़े।
तो यहां हमारे कुछ सुझाव हैं जिसमें आप पर्सनल लोन के बजाय कुछ और विकल्पों का भी चुनाव कर सकते हैं।
ये ऐसे विकल्प है, जिनसे आपकी जेब पर कम असर होगा।साथ ही लोन भी जल्दी मिल जाएगा और ब्याज का भी कम भुगतान करना होगा।
एफडी पर लोन
क्या आप जानते हैं कि आपके द्वारा की गई एफडी पर भी लोन लिया जा सकता है।
आपकी एफडी की वैल्यू का 90 से 95 प्रतिशत तक पैसा लोन के रूप में लिया जा सकता है।
इसमें किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी की भी जरूरत नहीं होती, न ही आपको इस लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करना होगा।
एफडी पर मिलने वाले ब्याज से एक या दो प्रतिशत ज्यादा दर से ब्याज का भुगतान करना होगा।इसलिए ये पर्सनल लोन से ज्यादा सस्ता होता है।
पीपीएफ पर लोन
यदि आपने भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश किया है तो इस पर भी आप लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका पीपीएफ खाता कम से कम एक साल पुराना होना चाहिए। आपके खाते में जमा राशि के आधार पर ही आपको लोन भी दिया जाता है।
पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज से एक या दो प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर का भुगतान करना होता है।इस समय पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है यानी पीपीएफ लोन पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करना होगा ।
गोल्ड लोन
यदि आपकी एफडी भी नहीं है और पीपीएफ खाता भी नहीं है तो आप गोल्ड लोन भी ले सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यदि तीन लाख रुपये तक का गोल्ड लोन लिया जाता है तो उस पर आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस का भुगतान नहीं करना होगा।इसे बहुत ही सुरक्षित लोन माना जाता है।
भारतीय स्टेट बैंक में 8.70% से गोल्ड लोन दिया जाता है,जो पर्सनल लोन से कम है।