दून में मोहब्बत का खूनी अंत: प्रेमिका ने खेला खून का खेल

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती पर अपने प्रेमी की चाकू मारकर हत्या करने का आरोप लगा है। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और आगामी अक्टूबर में शादी करने वाले थे।

पुलिस के अनुसार,शिकायतकर्ता देवेंद्र पाल सिंह रावत  ने बताया कि उनका बेटा अजय रावत (उम्र 27 वर्ष) का राधिका सिंह निवासी खुड़बुड़ा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए तो दोनों 01 साल से परिवार से अलग नेहरूग्राम में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। अजय के पास फिलहाल कोई रोजगार नहीं था, जबकि राधिका एक कंपनी में अकाउंटेंट का काम करती थी।

पुलिस के अनुसार ,26 अप्रैल की शाम राधिका ने अजय की मां ऊषा रावत को फोन करके बताया कि अजय गंभीर हालत में कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती है। सूचना पाते ही अजय के परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि अजय के सीने में चाकू लगने से मौत हो गई है।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में राधिका ने बताया कि 26 अप्रैल की शाम 04 बजे के आसपास अजय ने शराब पी रखी थी। शराब पीने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।उसी दौरान छीनाझपटी में सब्जी काटने वाला चाकू अजय के सीने में लग गया, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सीने से काफी खून बहने लगा। उसने आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन अजय की हालत लगातार खराब हो रही थी। फिर 108 पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाई गई और अजय को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती किया है। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दोनों की सगाई 7 जून 2025 को और शादी 2 अक्टूबर 2025 को तय थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!