पौड़ी
जयप्रकाश नोगाई
अपने खुद के संसाधनों से धन इकट्ठा करके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता गणेश नेगी ने आज पौड़ी के युवाओं को दो क्रिकेट बॉलिंग मशीन डी ए वी इंटर कॉलेज पौड़ी में लगाई है,जिसकी एक मशीन की लागत₹60000 रू तक है।
यह मशीन हैदराबाद से मंगाई गई है पौड़ी युवाओं के लिए यह तोहफा आज पौड़ी जिलाधिकारी के माध्यम से युवाओं को सुपुर्द किया गया।
इसका उद्घाटन आज जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने किया।
पौड़ी के युवाओं खेल प्रेमियों में एडवांस टेक्नोलॉजी क्रिकेट बॉलिंग मशीन लगने से काफी उत्साह है, मशीन के लगने से खेल प्रेमी युवा अब अपना हुनर निखार पाएंगे तथा खेल के प्रति युवाओं में प्रतिभा और बढ़ेगी ।
इस सराहनीय कार्य के लिए सभी पौड़ी के युवा वर्ग ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी का तहे दिल से स्वागत एवं धन्यवाद प्रेषित किया, जो प्रतिनिधि जनता के चुनकर के बनते हैं उनकी ऐसी सोच कभी नहीं बनती है ,जबकि उनके पास विकास कार्य के लिए धन आवंटन भी रहता है ,लेकिन यह सोच केवल पौड़ी के गणेश नेगी में रही जिन्होंने अपने स्वयं के खर्चे से बच्चों के बारे में सोचा और उनके लिए खेल में रुचि रखने के लिए क्रिकेट बॉलिंग मशीन लगाई।