श्रीनगर__श्रीनगर विधानसभा के विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में स्वास्थ्य शिक्षा सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर गढ़वाल के यूपी आवास विकास भक्तियाना भूमि पर विधिवत भूमि पूजन के साथ मेले का आगाज किया आपको बता दें कि विगत 3 साल से श्रीनगर में जगह न मिलने के कारण यह ऐतिहासिक मेला नहीं हो पा रहा था। लेकिन स्थानीय विधायक एवं प्रशासन तथा कमलेश्वर बाबा पर आस्था रखने वाले स्थानीय जनता के प्रयासों से यह मेला 25 तारीख से शुभारंभ हो रहा है। 23 नवंबर को पहुंचे स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री ने भूमि पूजन के साथ पूरे प्रांगण का जायजा लिया,और संबंधित विभाग एवं एसडीएम नूपुर वर्मा को मेले को भव्य रूप देने के लिए आदेशित किया।पत्रकार वार्ता मैं एस डी एम श्रीनगर नूपुर वर्मा ने बताया कि 25 नवंबर को प्रदेश के राज्यपाल ले. ज.(सेनि)गुरमीत सिंह मेले का उद्घाटन करेंगे ।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवान जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह रावत कमलेश्वर मंदिर पुजारी आशुतोष पुरी व्यापार संघ अध्यक्ष दिनेश असवाल, जिला मीडिया प्रभारी एवं मेला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट सहकारी बैंक निदेशक मातवर सिंह रावत आदि उपस्थित रहे
ये रहेंगे मेले की रात्रि कार्यक्रम____
25 तारीख को संध्याकालीन में भजन संध्या के लिए कमलेश्वर मंदिर में जागर सम्राट प्रीतम भरतवांन 26 तारीख को शाम 7:00 बजे अमित सागर कल्पना चौहान संगीता ढोंडियाल की सांस्कृतिक संध्या रहेगी। वही 27 नवंबर को गढ़ रत्न लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी की स्टार नाइट रहेगी ,28 नवंबर को डॉ कुमार विश्वास की स्टार नाइट (कवि सम्मेलन )होगा तथा 29 नवंबर को लोक गायिका रेखा उनियाल और 30 नवंबर को महिला जागर पम्मी नवल तथा 1 दिसंबर को मेले का समापन होगा।