पर्वतीय सड़कों पर अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं पर अब लगाम लग सकेगी।
संकरी और घुमावदार पहाड़ी सड़कों पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं अखबारों की सुर्खियां बनती रहती हैं। लेकिन अब लोक निर्माण विभाग ने 3720 किलोमीटर लंबी सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाने का निर्णय लिया है।
लोक निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पांडे ने विभाग से क्रैश बैरियर लगाने और अन्य सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है ताकि इसके लिए बजट आवंटित किया जा सके।
पंकज कुमार पांडे ने कहा है कि यह कार्य आगामी 2 साल के भीतर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि “लगातार विभाग क्रैश बैरियर लगा रहा है। सभी जिलों से क्रैश बैरियर के प्रस्ताव मांगे गए हैं। जनवरी अंत तक विभागों को बजट उपलब्ध कराए जाने की योजना है।”
गौर तलब है कि उत्तराखंड में सड़कें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत संचालित होती हैं। राज्य में कुल 7688.16 किलोमीटर लंबी सड़कों पर क्रैश बैरियर और पैराफिट लगाने की जरूरत है।
प्रदेश में अब तक 3666.77 किलोमीटर लंबी सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं तथा 4021.39 किलोमीटर लंबी सड़क पर क्रैश बैरियर लगाए जाने अभी शेष हैं। इसमें से 3720 किलोमीटर हिस्सा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है।
क्रैश बैरियर लगाए जाने से उम्मीद है कि दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी।