जयप्रकाश नोंगाई
श्रीनगर__जनपद पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल मैं आज से शुरू हुई बस सेवा श्रीनगर से खिरषू होते हुये पैठणी पहुंची, जिसे देख करके स्थानीय जनता काफी खुश नजर आई क्योंकि श्रीनगर खिरशू मेलसन पैठानी बस सेवा संचालन के लिए क्षेत्रीय जनता की लंबे समय से मांग थी, जिसको देखते हुए स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जीएम ओ अधिकारियों से वार्ता के बाद दिशा निर्देश दिए, और उन्होंने शीघ्र ही बस सेवा लगाने के लिए जीएमओ के अधिकारियों को बस सेवा लगाने हेतु शीघ्र निर्देश दिए,जिसको देखते हुए आज से बस सेवा विधिवत रूप से चलनी शुरू हो गई है, पैठणी से लगभग 82 किलोमीटर दूर श्रीनगर शहर है जो की स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है, सेवा के शुरू होने पर श्रीनगर से लगे गांव खोला सरना भेंसकोट ग्वाड़ खिरशू फुरकंडा मेलसैन चोपड़ा नौगांव न्यानगढ़ छोया बयाली गोदा चौंरीखाल मलुंड नलई मरगांव कनाकोट कोटी आदि क्षेत्र के ग्रामवासी इस सेवा का लाभ लेंगे, स्वास्थ्य संबंधी उपचार के लिए इस क्षेत्र का मुख्य नगर श्रीनगर ही है, जिसमें आगामी समय में इस क्षेत्र के लोगों को बस सेवा से काफी राहत मिलेगी, आपको बताते चलें कि जब कभी कोई बीमार होता था,तो उसको स्पेशली या तो गाड़ी बुक करनी पड़ती थी या फिर वह पौड़ी घूम करके अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए श्रीनगर आता था, लेकिन डॉक्टर धन सिंह रावत के इस पहल से सभी क्षेत्रवाशीयो में खुशी की लहर है, वही ग्राम सभा प्रधान चोपड़ा कंचन देवी प्रधान नोंगाव गंगोत्री देवी ग्राम प्रधान नलाई ज्योति देवी सामाजिक कार्यकर्ता पूर्ण सिंह, घनश्याम,हरेंद्र कंडारी, शिव सिंह पंवार,आदि क्षेत्रवासियों ने इस कार्य हेतु स्थानीय विधायक एवं माननीय मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को धन्यवाद प्रेषित किया।