स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में आगामी लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के मद्देनजर आई.टी.बी.पी.की प्लाटून का फ्लैग मार्च कराया गया।
नैनीताल में मल्लीताल क्षेत्र में आज दोपहर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी के नेतृत्व में एक प्लाटून आई.टी.बी.पी.के जवानों का फ्लैग मार्च निकाला गया। आई.टी.बी.पी.की वर्दी में मय असलहों के पहुंचे प्लाटून कमांडर जगत सिंह दानू के साथ एक एस.ओ.और 20 जवानों ने मार्च में हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च को प्रमुखता से मल्लीताल के संवेदनशील हिस्सों में निकाला गया। शांतिपूर्ण चुनाव का संदेश देते इस फ्लैग मार्च को मल्लीताल कोतवाली से गोलघर होते हुए बड़ा बाजार और चीना बाबा चौराहे से सूखाताल होते हुए बारह पत्थर तक निकाला गया। इसके बाद इस सशस्त्र प्लाटून के फ्लैग मार्च को मेट्रोपोल और मस्जिद होते हुए वापस पंत पार्क में सम्पन्न कराया गया। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया की पैरामिलिट्री के इस मार्च का मकसद भयमुक्त चुनाव के साथ उन उपद्रवियों को कड़ा संदेश देना है जो चुनाव को प्रभावित करने के लिए गैरकानूनी काम करते हैं। ये क्षेत्र के उन लोगों का लोकतंत्र पर विश्वास बनाने के लिए है जिन्हें ये उपद्रवी डराकर चुनाव को प्रभावित कराना चाहते हैं।
बाईट :- धर्मवीर सोलांकि, कोतवाल।