दीपक बल्यूटिया ने उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से मुलाकात कर व वरिष्ठ कॉंग्रेस जनों से बातचीत कर अपना इस्तीफा उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के सम्मुख वापस ले लिया।
दीपक ने पूर्व में नाराजगी के चलते कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था,चर्चा यह थी कि बल्यूटिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल न होकर स्वर्गीय एनडी तिवारी जी की सोच को आगे बढ़ाने के लिए नई पार्टी का गठन कर सकते हैं,लेकिन दीपक बल्यूटिया ने अपनी स्थिति साफ की है।
उन्होंने कहा है कि स्वर्गीय एनडी तिवारी जी कांग्रेस पार्टी के एक समर्पित सामाजिक सिद्धांत वादी नेता रहे हैं,उन्होंने ही कांग्रेस की विचारधारा सीखने में दीपक का मार्गदर्शन किया है।
उत्तराखंड के प्रति उनकी विकासवादी सोच को आगे बढ़ाने के लिए वह कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे और स्वर्गीय एनडी तिवारी जी के पदचिन्हों में चलने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।