डैमेज कंट्रोल कैसे करना है , यह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत बेहतर ढंग से जानते हैं।
ऐसे समय में जब सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना भर्ती रैली मे सेना और प्रशासन के सामंजस्य में कमी के चलते काफी अव्यवस्था फैल गई और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के दौर शुरू हुए। ऐसे समय पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यवस्था संभालने के लिए आगे आए और सरकार की छवि को खराब होने से काफी हद तक बचा लिया।
युवाओं के लिए लगे लंगर में पहुंचकर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लंगर लगाने वाले संगठनों की भी तारीफ की। और उनका मनोबल बढाया।
इसके साथ ही उन्होंने भारती में शामिल होने के लिए पहुंचे युवाओं को भोजन भी परोसा।
लंगर में पूर्व सैनिक संगठन के सदस्य शामिल हैं।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रोडवेज ने पिथौरागढ़ के लिए तेरह बसें भेजी और मैदानी क्षेत्रों में सात रूटों पर बसों का संचालन कराया ।
हालांकि इससे दूसरे रूट थोड़ा प्रभावित हुए लेकिन पिछले दिनों फैली अराजकता को काफी हद तक संभाल लिया गया।
युवाओं की इतनी भीड़ उमड़ी थी कि टनकपुर में जनजीवन ही अस्त व्यस्त हो गया अब प्रादेशिक सेना भर्ती रैली समाप्त होने के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं और यात्रियों को आज से काफी राहत मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ में सेना भर्ती हेतु आए युवाओं के लिए पूर्व सैनिकों द्वारा लगाए गए लंगर में शामिल हुए। तो इस कदम की युवाओं ने और स्थानीय लोगों ने काफी प्रशंसा भी की और उनका धन्यवाद भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों का यह योगदान उनके सेवा भाव और समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता