सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे अगले साल यानी जनवरी 2025 में खुलने वाली है। यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे है, जिसे वन्य जीवों के अनुकूल बनाया गया है। अब दिल्ली से देहरादून जाने वालों का मजा दोगुना होने वाला हैं। क्योंकि उनके लिए 6 घंटे का सफर मात्र 2.5 घंटे में पूरा होगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे परियोजना की शुरुआत 2021 की में हुई थी। अब तक 75% से अधिक निर्माण पूरा हो चुका है। यह परियोजना 2025 के मध्य तक अपनी समय सीमा को पूरा करने की राह पर है।
इस एक्सप्रेसवे की मुख्य बातें:
- कुल लंबाई: 210 किलोमीटर
- प्रारंभिक बिंदुःदिल्ली में अक्षरधाम (NH 334)
- अंतिम बिंदु: देहरादून (NH 72)
- प्रमुख मार्गस्थ स्थान : गाजियाबाद, बागपत, शामली, सहारनपुर और हरिद्वार
- कॉरिडोर डिज़ाइनः एक्सप्रेसवे प्रमुख शहरी यातायात के व्यस्ततम स्थानों को बायपास करता है, जिससे एक सुगम और बिना किसी रुकावट के आपको यात्रा का आनंद मिलेगा।
- इको-फ्रेंडली फीचर्स राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के पास वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए 12 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर शामिल है। पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए स्थायी सामग्री और हरित तकनीक के साथ विकसित किया गया है।इसमें एशिया का सबसे लंबा वन्यजीव कॉरिडोर और जानवरों को परेशान करने से रोकने के लिए ध्वनि अवरोधक हैं।