हरिद्वार को छोड़ अन्य 12 जिला पंचायतों के निवर्तमान अध्यक्षों को ही वहां का प्रशासक नियुक्त करने के संबंध में आदेश जारी किया गया था। साथ ही जिलाधिकारियों को प्रशासक नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है।
जिला पंचायत अध्यक्षों को जिला पंचायत में प्रशासक नियुक्त करने पर क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और जिला पंचायत सदस्यों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत कर मिठाई बांटी है।
सोमवार को निवर्तमान अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जिला पंचायत उत्तरकाशी का प्रशासक पद का विधिवत पदभार ग्रहण किया है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी/अपर मुख्य अधिकारी मुकेश चन्द्र रमोला ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा जारी निर्देश के क्रम में प्रशासक का पद पर ग्रहण करवाया है।
नियुक्त प्रशासक सामान्य रूटीन काम को ही देखेंगे। नीतिगत निर्णय नहीं लेंगे। विशेष परिस्थिति में यदि नीतिगत निर्णय लिया जाना आवश्यक है तो प्रकरण संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। उस पर राज्य सरकार के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दिनेश भटवान,शंभू पंवार, करोली के निवर्तमान प्रधान रंजीता पंवार,शिवराज बिष्ट, जगमोहन,सुरेन्द्र पाल, विकास भंडारी,पूर्व प्रधान विरेन्द्र नौटियाल, वित्तीय परामर्शदाता नवनीत शेखर जोशी,राकेश सिंह रावत,अनमोल राणा,अमित डिमरी आदि मौजूद रहे।