पूर्व रॉ एजेंट तथा एनएसजी कमांडो लकी बिष्ट ने दावे के साथ कहा है कि एक महीने के अंदर-अंदर नेपाल की सरकार फिर से गिर जाएगी। इसके बाद नेपाल में सियासी हलचल देखने को मिली और नेपाल की मीडिया में भी इसी को लेकर चर्चाएं हैं।
उन्होंने इसमें अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों का हाथ बताया है। नवभारत टाइम्स के एक पॉडकास्ट में उन्होंने इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर विनीत त्रिपाठी से यह खुलासा किया।इस खबर को पर्वतजन द्वारा भी प्रमुखता से दिखाया गया।
उत्तराखंड के रहने वाले लकी बिष्ट पूर्व रॉ एजेंट है और एनएसजी कमांडो सहित कई सीक्रेट सर्विसेज में कार्य कर चुके हैं। लकी बिष्ट ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि भारत के लिए पाकिस्तान और चीन से ज्यादा बड़ा खतरा आज के समय में नेपाल बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि नेपाल में विश्व की सीक्रेट सर्विसेज के इतने सारे एजेंट है कि ऐसा लगता है कि नेपाल में वहां के लोग कम और सीक्रेट सर्विसेज के एजेंट ज्यादा रहते हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं एजेंट की बदौलत आने वाले समय में नेपाल की सरकार एक महीने के अंदर-अंदर फिर से गिर जाएगी। भले ही यह सरकार कुछ ही समय पहले बनी है।
लकी बिष्ट ने कहा कि नेपाल में कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास खाने के लिए अन्न नहीं है लेकिन वह 20-20 लाख रुपए की मोटरसाइकिल में घूम रहे हैं। जाहिर सी बात है कि वे सब सीक्रेट सर्विसेज के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
पूर्व रॉ एजेंट और एनएसजी कमांडो लक्ष्मण बिष्ट उर्फ लकी के नेपाल की सरकार के गिरने की भविष्यवाणी के बाद नेपाल की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। नेपाल की मीडिया में हलचल बढ़ने लग गई है। जिसमें कहा जा रहा है कि नेपाल की सरकार जल्द गिरने वाली है।
सूत्रों से पता चला है कि इस बयान के बाद नेपाल सरकार में हलचल पैदा हो गई और आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें नेकपा (एमाले) के महासचिव शंकर पोखरेल को बयान देना पड़ा।