देहरादून/काशीपुर: उत्तराखंड में महिलाओं और नाबालिग बेटियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध एक बार फिर चर्चा में हैं। राज्य में कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि तमाम शिकायतों के बावजूद कई मामलों में कार्रवाई में देरी देखने को मिल रही है। ताज़ा मामला उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र से सामने आया है, जहां कक्षा 9 की छात्रा ने एक युवक द्वारा लगातार की जा रही छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना तक बंद कर दिया।
पीड़ित परिवार का कहना है कि जुलाई में आरोपी युवक के खिलाफ आईटीआई थाना क्षेत्र में शिकायत भेजी गई थी, लेकिन अब तक पुलिस स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस स्थिति से निराश छात्रा की मां ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक लिखित शिकायत पहुँचाकर उनसे हस्तक्षेप की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर आरोपित पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्मघाती कदम तक उठा सकती हैं।
परिजनों के मुताबिक, लड़की को सुरक्षा को देखते हुए कुछ समय के लिए रिश्तेदारों के पास भेजा गया, लेकिन आरोपी युवक अलग-अलग नंबरों से फोन कर धमकियां देता रहा और परेशान करता रहा। यह स्थिति और अधिक तनावपूर्ण होती जा रही है।
इधर, पीड़ित मां अपनी बेटी के साथ नगर निगम कार्यालय भी पहुंची, जहां महापौर दीपक बाली से सहायता की मांग की गई। महापौर ने मामले को गंभीर बताते हुए SSP से समन्वय बनाकर परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज न होने और कार्रवाई में देरी के कारणों की भी जांच की जाएगी।


