लोहाघाट में गरमा गया माहौल, विधायक और दरोगा में सीधी भिड़ंत

लोहाघाट, पाटी ब्लॉक — शहीद अग्निवीर दीपक सिंह की अंत्येष्टि के दौरान खरही श्मशान घाट पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब लोहाघाट से कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पाटी थाना प्रभारी बिपुल जोशी के बीच तीखी बोलचाल हो गई।

अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, किसी व्यवस्था को लेकर दोनों के बीच पहले हल्की बहस शुरू हुई, जो अचानक तेज वाक्य-विवाद में बदल गई। वीडियो में विधायक अधिकारी को गुस्से में थाना प्रभारी पर नाराजगी जताते देखा जा सकता है। विधायक का आरोप है कि बातचीत के दौरान दारोगा ने उनसे ऊंचे स्वर में बात की और अभद्र व्यवहार किया, जिससे हालात बिगड़ते गए।

स्थिति को देखते हुए आसपास मौजूद लोग बीच में आए और दोनों को शांत कराने का प्रयास किया। इसी दौरान मौके पर पहुंचे सीओ शिवराज सिंह राणा ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को समझाया और माहौल को नियंत्रित किया।

  1. शहीद अग्निवीर की अंतिम विदाई के दौरान हुई यह अनचाही झड़प अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई

    है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts