हरिद्वार: शराब स्टोर में लगी आग, एक युवक की जलकर मौत, पहचान अभी भी अज्ञात
हरिद्वार जिले के रोशनाबाद क्षेत्र से देर रात एक गंभीर हादसे की खबर सामने आई है। देशी शराब के ठेके के पीछे बने एक अस्थायी स्टोर में अचानक आग भड़क उठी, जिसमें एक युवक की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक निर्धारित नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि रात में डायल 112 पर कॉल कर बताया गया था कि ठेके के निकट रखे गत्तों में आग लगी है। सूचना पर सिडकुल थाने की टीम और फायर ब्रिगेड का दल तुरंत मौके पर रवाना हुआ। ठेके के पीछे बने टीन सेटनुमा खुले स्टोर में शराब की खाली पेटियों के गत्ते रखे हुए थे, और आग इन्हीं में फैलती दिखाई दी।
दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचते ही आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लंबे प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। इसी दौरान जली हुई पेटियों के बीच से एक झुलसा हुआ शव बरामद हुआ, जो आग की तीव्रता के कारण बुरी तरह नष्ट हो चुका था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिस्थितियों की जानकारी जुटाई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ठंड से बचने के लिए किसी ने स्टोर के किनारे गत्ते जलाए थे। बताया जा रहा है कि स्टोर के बाहर काशी नाम का व्यक्ति अक्सर रात में वहीं सोता है और उसी ने आग लगने की सूचना सबसे पहले पुलिस को दी।
पूछताछ में काशी ने बताया कि अशोक नाम का एक व्यक्ति भी उसी टीन शेड में रात बिताता है। शराब पीने के बाद कई भटकने वाले लोग भी ठंड से बचने के लिए वहीं डेरा डाल लेते हैं। काशी का कहना है कि आग का पता चलते ही उसने साथ सो रहे एक युवक को बाहर निकाला और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उसे यह अंदाजा नहीं था कि स्टोर के पीछे कोई और भी मौजूद था।
सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मृतक की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।


