दुखद: 9 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला। क्षेत्र में दहशत

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित हिंदाव पट्टी के भौंन गांव में दिन दहाड़े गुलदार ने 9 वर्षीय बालिका को निवाला दिया। जिससे गांव में दहशत का माहौल है।  

स्थानीय निवासियों के अनुसार,गांव के ही स्कूल में चौथी कक्षा पढ़ने वाली पूनम पुत्री रुकम सिंह घणाता दोपहर घर लौटी, घर मे भोजन करने के बाद वह आंगन में आई तो झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया तथा उसे झाड़ियों में ले गया।

पूनम की माँ सावन के व्रत के लिए मंदिर में जल चढ़ाने गई थी, जब लौटकर आई तो पूनम को घर न पाकर खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कही पता नही लग पाया। 

देर शाम उसका अधखाया शव घर के पास करीब 50 मी की दूरी पर मिला। जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। 

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता भी मौके पर पहुंचे जहां पर स्थानीय जनता ने विधायक शाह से गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग करने की मांग की है, वहीं विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के आदेश हो चुके हैं जबकि बहुत जल्द शूटर दल पहुंच जाएगा और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!