परंपरा, संस्कृति और विकास का संगम: श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले की शुरुआत

सीएम धामी ने वर्चुअल रूप से किया श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की उपस्थिति में मेले का हुआ आगाज

श्रीनगर गढ़वाल—-श्रीनगर स्थित आवास विकास मैदान में आयोजित बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

मेयर ने मुख्यमंत्री को आभासी रूप में शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर स्वागत किया। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अतिथियों का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को बैकुंठ चतुर्दशी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रीनगर का यह मेला उत्तराखंड की प्राचीन परंपरा, आस्था और लोकसंस्कृति का जीवंत उदाहरण है। यह न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने, पारंपरिक कला, संस्कृति और हस्तशिल्प को प्रोत्साहित करने का भी माध्यम बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार देवभूमि की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत प्रयासरत है। श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ मास्टर प्लान के तहत पुनर्निर्माण कार्य हों या ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेललाइन निर्माण कार्य सभी योजनाएँ तीव्र गति से प्रगति पर हैं।

उन्होंने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र में भी व्यापक स्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसमें रोडवेज बस स्टेशन में पार्किंग का निर्माण, अलकनंदा नदी के तट पर गंगा संस्कृति केंद्र की स्थापना, तथा श्रीनगर पालिका को नगर निगम का दर्जा देकर नगर के पार्कों, पार्किंग स्थलों और सड़कों का सुधार कार्य शामिल है उन्होंने कहा कि बिल केदार एवं बेलखंडी क्षेत्र में नई टाउनशिप विकसित करने का कार्य भी प्रगति पर है मुख्यमंत्री धामी ने श्रीनगर गढ़वाल को संस्कृत और आध्यात्मिक का केंद्रबिंदु माना।
बैकुंठ चतुर्दशी मेला एक ऐतिहासिक पहचान बने इसके लिए हम सबको एकजुट होकर की अपनी सहभागिता निभानी है।

वहीं श्रीनगर नगर निगम मेयर आरती भंडारी ने मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में श्रीनगर क्षेत्र में अनेक विकास कार्य हुए है।
जिलाधिकारी स्वाति.एस भदौरिया ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए भगवान कमलेश्वर महादेव को नमन किया उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक मेला समर्पण आस्था और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है
जिलाधिकारी ने नगर निगम विभिन्न सरकारी विभागों और स्थानीय जनता की सहयोग की सराहना की तत्पश्चात उन्होंने गुब्बारे उड़ाकर मेले का शुभारंभ किया तथा सभी स्टॉलो का निरीक्षण भी किया कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी तथा मेयर ने कमलेश्वर महादेव मंदिर में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की एवं भगवान कमलेश्वर से लोक कल्याण एवं समृद्धि की कामना की।
मंच संचालन सरिता उनियाल व बबीता थपलियाल ने किया इस अवसर पर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्विनी रावत तहसीलदार दीपक भंडारी सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts