कमल जगाती, नैनीताल
दिल्ली के निजामुद्दीन की तबलीग जमात के लोगों के साथ संपर्क में आए नैनीताल के आठ लोगों के साथ उनके परिवारों को पकड़कर पुलिस कवेलेन्टाइन वार्ड में रख रही है। बीती देर रात से शुरू हुए घेराबंदी में अब तक कुल 67 लोगों को कवेरेन्टाइन में रख दिया गया है।
देहरादून ग्रह मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय से दिल्ली के निज़ामुद्दीन जमातियों के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट निकलने के बाद सनसनी फैल गई। नैनीताल पुलिस ने तुरंत ऐसे लोगों को घेरना शुरू कर दिया, जो नैनीताल की तल्लीताल और मल्लिताल मस्जिदों में ऐसे लोगों के सम्पर्क में आए थे। ऐसे लोगों ने तभी से चैकअप और अपने को कवेलेन्टाइन करने के बजाय सामान्य जन जीवन में जमकर हिस्सा लिया था।
पुलिस ने मल्लिताल पोस्ट आफिस के समीप देर रात छापा मारा और ऐसे लोगों के साथ उनके परिजनों को भी घेरकर अस्पताल ले गई। अस्पताल में इन लोगों के टैस्ट सैम्पल लेने के बाद पुलिस इन्हें सरकारी कवेलेन्टाइन भवन ले गई। मल्लीताल के कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि रात से अबतक कुल 46 मल्लिताल और 21 तल्लीताल से संपर्क इतिहास वाले कुल 67 लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि दिल्ली जमात से लोग नैनीताल पहुँचे थे और उन्होंने दोनों मस्जिदों में नवाज अदा की थी। पुलिस अब सभी तथ्यो पर जांच कर रही है।
नैनीताल के बीड़ी पांडेय अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधिकारी के.एस.धामी ने बताया कि पुलिस जिन लोगों को अस्पताल लाई थी, उनकी स्क्रीनिंग की गई और सुरक्षा के मद्देनजर उनको और परिवारों को क्वेरेंटाइन किया गया है।