हादसा : फ्लोर मिल में लगी भीषण आग । सारा सामान जलकर हुआ राख

ब्यूरो रिपोर्ट विशाल सक्सेना

किच्छा – उधम सिंह नगर

किच्छा स्थित एक फ्लोर मिल प्लांट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई ।

आनन फानन में फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई,जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने लगभग चार घंटे की मशकत के बाद रुद्रपुर, किच्छा और सितारगंज से फायर टेंडर मंगा कर आग पर काबू पाया । अग्निशमन टीम नुकसान और आग के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

आग लगने से मिल में रखा गेहूं और आटा जल कर खाक हो गया है अग्निशमन विभाग आग लगने और नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक,आज सुबह किच्छा बरेली रोड स्थित फ्लोर मिल में अचानक धुंआ उठने लगा, जब तक वहां पर मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते आग धधकने लगी।

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया कर्मचारियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बेकाबू हो गई जिसके बाद मालिक सचिन जिंदल निवासी किच्छा को घटना की सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे फ्लोर मिल मालिक ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी,जिसके बाद आग पर चार फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!