हल्द्वानी। थाना क्षेत्र के चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसके बाद सभी वाहनों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और उनकी आमने-सामने टक्कर के कारण यह हादसा हुआ।
मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों के इलाज के लिए चिकित्सकों की निगरानी में उपचार जारी है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.