ग्राम प्रधान पति पर लगा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को जान से मारने की धमकी का आरोप
– रात दस बजे कमरे में घुस कर गाली गलौज और जान से मारने का लगाया आरोप
– राजस्व उपनिरीक्षक हरड़ा को लिखी शिकायत
– गिरफ्तारी तक कार्य बहिष्कार करेगा संगठन
भिकियासैण। विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट की ग्रामसभा नागचुला के ग्राम प्रधान पति पर घर में घुसकर दो ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दोनों अधिकारियों ने राजस्व उपनिरीक्षक हरड़ा में तहरीर देकर सल्ट ब्लॉक के बीडीओ को गिरफ़्तारी तक कार्य बहिष्कार का ज्ञापन सौंपा है। विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट मछोड में कार्यरत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बसंत बल्लभ पंत एवं उनके साथी भूपेंद्र रावत ने राजस्व उपनिरीक्षक हरड़ा को नागचुला निवासी व प्रधान पति हरीश सिंह पर कमरे में घुसकर दर्जन भर साथियों के संग गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित अधिकारी का आरोप है कि, वे अपने साथी भूपेंद्र और कनिष्ठ अभियंता मनरेगा अजय गोस्वामी के साथ अपने हरड़ा स्थित कमरे में थे। रात्रि लगभग आठ बजे ग्रामसभा नागचुला के ग्राम प्रधान पति हरीश सिंह पुत्र चिंता सिंह ने फोन पर अभद्रता और गाली गलौज की तथा घर और आकर मारने की धमकी दी। इसके बाद उक्त व्यक्ति अपने एक दर्जन साथियों के साथ मेरे हरड़ा स्थित किराए के आवास पर आया तथा मारने ओर उतारू हो गया। उसने मुझे कहा कि यदि कल उस इलाके के दिखाई दिया तो तुझे जान से मार दूंगा। जोर ज़ोर की आवाजें सुनकर आसपास के लोगों और मेरे साथियों ने बीच बचाव किया। जाते जाते सुबह फिर आने की धमकी भी दी।
इस बात की जानकारी ग्राम विकास पंचायत अधिकारी संगठन को मिलने और संगठन के पदाधिकारियों ने ब्लॉक सल्ट के बीडीओ रवि सैनी को ज्ञापन देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। तथा गिरफ्तारी तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। पंचायत अधिकारियों ने कहा कि भय और असुरक्षा भरे माहौल में कार्य नही किया सकता है। प्रशासन को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में बसन्त पंत, मनोज रावत, कविता मनराल, भूपेंद्र सिंह, श्रवण कुमार अधिकारी, नितिन कुमार, त्रिलोक गैरोला, रविन्द्र कुमार, ब्रजमोहन पवार, जितेन्द्र रावत आदि मौजूद थे।
– ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन द्वारा डराने धमकाने वाले व्यक्ति पर शीघ्र कार्यवाही करने और कार्य बहिष्कार का ज्ञापन दिया गया है। प्रशासन से जांच और उचित कार्यवाही की मांग की जा रही है। -रवि सैनी, खंड विकास अधिकारी, सल्ट।
– ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को गाली गलौच करना और मारने की धमकी देने की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। प्रशासन इस प्रकरण में दोषी लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी करे ताकि कर्मचारियों का मनोबल क्षीर्ण नही हो। – दलीप भंडारी, जिलाध्यक्ष, ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन, अल्मोड़ा।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को गाली गलौच, जान से मारने की धमकी का मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसमें विघिवत कारवाई की जायेगी।