नीरज उत्तराखंडी
उत्तरकाशी।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस टीम ने सटीक जानकारी जुटाते हुए कल शनिवार की सायं को साल्ड रोड से जुंकाणी गांव जाने वाले कच्चे मार्ग नाली के पास से नरेश नाम के एक युवक को 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर युवक के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर 8/20 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ करने पर युवक ने पुलिस को बताया कि वह चरस को इकट्ठा कर मुनाफे के लिए उत्तरकाशी में बेचने की फिराक में था। युवक पूर्व में भी वर्ष 2020 व 2023 में NDPS Act के दो मामलों में जेल जा चुका है।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं 71/20 धारा 8/20 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली उत्तरकाशी।
2- मु0अ0सं0 2/23 धारा 8/20 NDPS Act चालानी थाना कोतवाली उत्तरकाशी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
नरेश पुत्र काशीराम निवासी ऊपरीकोट थाना कोतवाली उत्तरकाशी जनपद उत्तरकाशी उम्र 29 वर्ष
बरामद माल- 1 किलो 701.5 ग्राम चरस (कीमत करीब 4 लाख रु0)
पुलिस टीम:
1- उ0नि0 गजेंद्र रावत
2- हे0कानि0 महेंद्र चौहान
3- कानि0 गिरीश भट्ट